चोरों का दुस्साहस, एक ही रात में तीन घरों पर किया हाथ साफ
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

दक्षिण दिनाजपुर, 19 मार्च (हि. स.)। बालुरघाट थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 के मास्टरपाड़ा इलाके में चोरों ने एक ही रात में तीन घरों में चोरी कर घटना को अंजाम दिया है। घटना बुधवार को सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची बालुरघाट थाने की पुलिस ने मामले की छानबीन में जुट गई। बीएसएफ के दो जवानों और एक कारोबारी के घर में चोरी हुई है।
मालूम हो कि घर खाली होने के कारण बदमाश तीनों घरों के गेट का ताला तोड़कर घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। तीनों घरों से सोना-चांदी के आभूषण, नकदी समेत काफी कीमती सामान चोरी हुआ है।
बताया गया है कि करीब 10 लाख रुपये का सामान चोरी हुआ है। तीन घरों में चोरी की सूचना पाकर बालुरघाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू किया। इस वार्ड में चोरी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी वार्ड नंबर 14 में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है। बालुरघाट में चोरी की घटनाएं बढ़ने से स्थानीय लोग दहशत में हैं। हालांकि, डीएसपी हेड क्वार्टर विक्रम प्रसाद ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार