पूर्व केन्द्रीय मंत्री रूपाला ने पायल गोटी मामले में पुलिस के व्यवाहार को अयोग्य बताया

- पूर्व केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने राजकोट में पतंग महोत्सव में लिया भाग

राजकोट, 12 जनवरी (हि.स.)। राजकोट में रविवार को एक समारोह में पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राजकोट के भाजपा सांसद पुरुषोत्तम रूपाला ने अमरेली की पायल गोटी के संबंध में बयान दिया है। रूपाला ने पायल के मामले में पुलिस के व्यवहार को अयोग्य करार दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उतावलेपन में कार्रवाई की है। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अमरेली में भाजपा के विधायक कौशिक वेकरिया को बदनाम करने के उद्देश्य से एक फर्जी लेटरकांड में पायल गोटी को अन्य आरोपितों के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने जब आरोपितों के साथ घटना का रिकंस्ट्रक्शन किया ताे सार्वजनिक तौर पर जुलूस निकाला गया। इसमें एक आरोपित के यहां टाइपिस्ट की नौकरी करने वाली पायल गोटी को भी उनके साथ-साथ घुमाया गया। इस मुद्दे ने पूरे गुजरात में जोर पकड़ लिया। पायल गोटी को अपराधियों की तरह जुलूस निकलाने को लेकर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी ने इसे महिला का अपमान बताते हुए आंदोलन शुरू कर दिया। एक दिन पूर्व एक आम नागरिक से बात करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला का ऑडियो क्लिप भी वायरल हुआ, जिसमें रूपाला से पायल के मामले में स्टैंड लेने के संबंध में सवाल पूछा गया था। इस ऑडियो के वायरल हाेने के बाद से ही रूपाला के मामले में स्टैंड न लेने पर उनकी आलोचना की जा रही थी।

दूसरी ओर रविवार को जब रूपाला राजकोट में एक समारोह में पतंग महोत्सव में भाग लेने पहुंचे तो मीडिया ने उनसे यही सवाल पूछा। सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने पायल के मामले में पुलिस काे उतावलेपन में काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मामले में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल एसपी मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रकरण को अलग-अलग बिन्दुओं से देखने की जरूरत थी लेकिन इसके बजाए इसे एक तरफ ले जाने का प्रयास हो रहा है, जो उचित नहीं है।

बता दें कि पायल गोटी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस के पूर्व विधायक परेशा धानाणी ने नारी स्वाभिमान आंदोलन करते हुए 48 घंटे का धरना दिया। इसके साथ ही शनिवार को आधे दिन का अमरेली बंद भी रखा गया।

पतंगोत्सव में उमड़े लोग

उत्तरायण (मकर संक्राति) के पर्व को लेकर गुजरात सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से रविवार को राजकोट में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयेाजन किया गया। इसमें विश्व के कई देशों समेत देश के विभिन्न राज्यों के पतंगबाजाें ने भाग लिया। अजब-गजब पतंगों से आसमान में इंद्रधनुषी माहौल बन गया। युवतियों ने गरबा का आयोजन कर लोगों को मंत्र-मुग्ध किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर