
कांकेर, 10 मार्च (हि.स.)। जिले के भानुप्रतापपुर बस स्टैंड के पीछे एक युवक का शव मिला है, मृतक की पहचान अमर निवासी तुडगे के रूप में हुई है, जो दुर्गा होटल में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि वह बीती रात से वहीं बैठा था, आज साेमवार सुबह मृत अवस्था में पाया गया।
सूचना पर भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण उपरांत शव काे पेस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाकर मृतक के परिजनाें काे इसकी जानकारी दी गई है। थाना प्रभारी रामेश्वर ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है, पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट के बाद ही मौत का कारण ज्ञात हाेगा ।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे