
गरियाबंद, 27 अप्रैल (हि.स.)। जिले के कुमहरमरा गांव में रविवार सुबह एक युवक की लाश नहर में उतराती मिली है। सुबह के समय ग्रामीणों की नजर नहर में तैरते शव पर पड़ी, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। घटना के संबंध में गांव के लोगों से पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम कुमहरमरा के स्कूल के समीप नहर में रविवार को शव मिला। शव मृतक की पहचान अतरमरा गांव के कुलेश्वर यादव के रूप में हुई है। पाण्डुका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल यह मामला आत्महत्या का है या फिर हत्या का, इसकी जांच में पुलिस जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल