चकरोड पर मिला अज्ञात अधेड़ का शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

मीरजापुर, 11 अगस्त (हि.स.)। अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम दर्रा स्थित चौरा माता मंदिर के पास सोमवार सुबह कच्ची चकरोड पर अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे नारायनपुर चौकी इंचार्ज अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष है, काली हल्की दाढ़ी बढ़ी हुई है और शरीर पर केवल केसरिया गमछा मिला है।

पहचान के प्रयास करने पर ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अक्सर आसपास के क्षेत्रों में घूमता रहता था और देखने में मंदबुद्धि प्रतीत होता था। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों का पता रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर