जींद : खानपुर पीजीआई में होगा जमीन में दफनाई बच्ची का पोस्टमार्टम
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

जींद, 25 अप्रैल (हि.स.)। जींद में महिला से सामूहिक दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने बच्ची का पोस्टमार्टम खानपुर कलां पीजीआई में करवाने का निर्णय लिया है। जिसके चलते शुक्रवार को चिकित्सकों ने शव की दशा को देखते हुए उसे पीजीआई खानपुर के लिए रेफर कर दिया। शहर थाना पुलिस ने गैंगरेप पीडि़ता की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ गैंगरेप, हत्या समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। शुक्रवार का पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी वारदात स्थल पर पहुंची और साक्ष्यों को जुटाया। जिन लोगों पर गैंग रेप तथा बालिका की हत्या के आरोप लगे हैं, उनमें दो जुनायल बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि जींद शहर के एक क्षेत्र की महिला से सामूहिक दुष्कर्म की घटना 21 अप्रैल रात को हुई थी ओर उसी रात उसकी पांच वर्षीय बेटी की हत्या कर शव को दफना दिया गया था। मामले की शिकायत 23 अप्रैल को पुलिस को दी गई थी। गुरूवार रात को डूयटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी मे शव का निकाल नागरिक अस्पताल लाया गया। जहां पर शुक्रवार को चिकित्सकों ने बालिका के शव की दशा को देखते हुए पीजीआई खानपुर रेफर कर दिया। जहां पर चिकित्सक बोर्ड ने बालिका के शव का पोस्टमार्टम किया। शहर थाना के जांच अधिकारी जसबीर सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बालिका के शव का पोस्टमार्टम खानपुर पीजीआई में करवाया गया है। आरोपितों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा