जेएलएन के रेजीडेंट डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार चौथे दिन भी जारी
- Admin Admin
- Oct 17, 2024
अजमेर, 17 अक्टूबर(हि.स.)। अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के रेजीडेंट चिकित्सकों ने गुरुवार को चौथे दिन सुबह 9 से 11 बजे तक दो घंटे कार्य का बहिष्कार कर राज्य सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। रेजीडेंट डॉक्टरों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उनकी मांगों पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो अन्य जिलों की तरह अजमेर में भी पूरे दिन कार्य बहिष्कार का निर्णय किया जाएगा। इस दौरान इमरजेंसी सर्विस चालू रही। मरीजों की कतारे बढ़ने लगी। लोग परेशान होकर भी कुछ कहने सुनाने की स्थिति में नहीं हैं।
जेएलएन के रेजीडेंट डॉक्टर्स प्रतिनिधि डॉ दिलराज मीणा ने हॉस्पिटल के आउटडोर गेट पर एकत्र होकर अनेक साथियों के साथ प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से 52 दिन पूर्व जो भी समझौता हुआ था राज्य सरकार ने अभी तक उनमें से किसी पर भी अमल नहीं किया है। उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते कि मरीजों को परेशानी हो इस लिए दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। जबकि गुरुवार को कोटा व अन्य जगहों पर पूरा दिन का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया गया है। यदि सरकार ने उनके विषय पर गंभीरता नहीं दर्शाई तो मजबूर होकर अजमेर में भी पूरे दिन कार्य बहिष्कार पर निर्णय किया जाएगा।
डॉ मीणा ने बताया कि चिकित्सकों की सुरक्षा, स्टाइफण्ड, तनख्वाह, साफ—सफाई, विभिन्न 12 विषयों में जेएस और एसएस की पोस्ट क्रिएट करने, चिकित्सकों से बोंड भरवाए जाने संबंधित विषयों पर निर्णय अपेक्षित हैं। सरकार ने पूर्व में जब समझौता किया था उसे आज तक लागू नहीं किया। प्रदेश के रेजीडेंट डॉक्टरों ने इसे सरकार की वादा खिलाफी करार दिया है और आगे आंदोलन करने का निर्णय किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष