विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा बजट — योगी आदित्यनाथ
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
लखनऊ, 01 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज जो बजट प्रस्तुत किया, वह विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने इसे 'जीवाईएएन' का बजट बताकर केवल चार अक्षरों में परिभाषित कर दिया है। गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति को सशक्त करने से ही देश आत्मनिर्भर और विकसित बनेगा। वंचित को वरीयता, अंत्योदय को प्रमुखता देते और देश को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के संकल्प पथ पर तेज गति से ले जाने वाले इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र