शादी समारोह में जा रही मिनी बस पलटी, 17 घायल, छह रेफर

चित्तौड़गढ़, 4 फ़रवरी (हि.स.)। उदयपुर से कोटा की ओर शादी समारोह में जा रही एक मिनी ट्रावेल्स बस भादसोड़ा क्षेत्र में पलट गई। इस हादसे में 17 लोग घायल हुए है। गंभीर घायलों को चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल में रेफर किया गया। हादसे के बाद भादसोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है।

पुलिस के अनुसार उदयपुर से कोटा एक विवाह समारोह में टेम्पों ट्रेवलर बस में बैठ कर कुछ लोग जा रहे थे। लेकिन भादसोड़ा के समीप हाईवे पर बस हादसे का शिकार होकर पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर राहगीर दौड़ पड़े और पुलिस को सूचित किया। लोगों की सहायता से राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला और 108 एंबूलेंस से भादसोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया। यहां से प्रारंभिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

भादसोड़ा थानाधिकारी घेवर चंद ने बताया कि उदयपुर के रहने वाले यह लोग कोटा जा रहे थे। हाइवे पर हनुमान मंदिर के निकट बस असंतुलित हो गई और नाले को तोड़ते हुए पलटी खा गई। इसके बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। यह सभी लोग एक ही परिवार के है। बताया जाता है कि गति तेज होने के कारण हादसा हुआ। इस दुर्घटना में 4 वर्षीय भारत शर्मा, 52 वर्षीय शांता पालीवाल, 65 वर्षीय शालीग्राम, 45 वर्षीय संतोष पालीवाल, 55 वर्षीय रेखा पालीवाल, 65 वर्षीय कौशल्या, शालिनी बानू पालीवाल आदि को गंभीर चोट लगी, जिन्हें चितौड़गढ़ रेफर किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर