बारसोई अवर निबंधन पदाधिकारी के विरुद्ध मुख्य पार्षद ने की शिकायत
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
कटिहार, 10 दिसंबर (हि.स.)। बारसोई प्रखंड में कार्यरत अवर निबंधन पदाधिकारी के एम जायसवाल के विरुद्ध मुख्य पार्षद विमला देवी ने मंगलवार को जिला निबंधन पदाधिकारी से शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जायसवाल भोली भाली जनता से जमीन रजिस्ट्री करने आने पर तरह-तरह का बहाना बनाकर अवैध धन की उगाही करते हैं।
इस संदर्भ में विमला देवी ने कहा है कि बारसोई प्रखंड क्षेत्र के अनेकों लोगों ने उन्हें लिखित और मौखिक शिकायत की है कि बारसोई रजिस्ट्री ऑफिस में लोगों का शोषण हो रहा है।
इस मामले में जायसवाल ने अपने बचाव में कहा है कि कुछ बिचौलिए उनके कार्यालय में हावी होना चाहते हैं, लेकिन उनकी सख्ती के कारण उन लोगों की दाल नहीं गल रही है। उन्होंने कहा है कि मुख्य पार्षद विमला देवी द्वारा लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह