
नैनीताल, 10 मई (हि.स.)। सरोवरनगरी नैनीताल में शनिवार को मई माह में मौसम जून-जुलाई जैसे बरसात या दिसंबर-जनवरी जैसे शीतकाल का अहसास कराता नजर आया। नगर में सुबह धूप खिलने के बाद अचानक दोपहर बाद तेज बारिश शुरू हो गयी, जोकि समाचार लिखे जाने तक भी जारी है। इस दौरान कई बार आसमानी बिजली चमकने से कड़क सुनाई दी। काफी दिनों बाद बारिश होने के कारण नाले जबर्दस्त गंदगी के साथ उफन पड़े और यह गंदगी नैनी झील में समा गयी। साथ ही विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गयी।
वैसे ग्रीष्मकाल में हुई बारिश नगर की प्राणदायिनी नैनी झील के साथ ही प्रकृति, कृषि एवं बागवानी और मानव स्वास्थ्य के लिये लाभदायक भी मानी जा रही है। हालांकि कुछ स्थानों पर बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से फसलों व खासकर अभी कलियों से बाहर आ रहे नन्हे फलों को नुकसान पहुंचने की भी संभावना व्यक्त की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी