बलरामपुर: कलेक्टर ने जनदर्शन में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

बलरामपुर, 18 मार्च (हि.स.)। जिले के कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने आज मंगलवार को साप्ताहिक जनदर्शन में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में जिले के आमजन, बुजुर्ग और महिलाएं अपनी समस्याएं लेकर कलेक्टर के समक्ष पहुंचे। कलेक्टर ने आवेदन लेकर मिलने पहुंचे प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और जनदर्शन में प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय