
जयपुर, 19 मार्च (हि.स.)। हेरिटेज निगम ने नगरीय विकास कर जमा नहीं कराने पर कुर्की की कार्रवाई की गई। सीज की कार्रवाई के दौरान भवन मालिक ने नगरीय कर जमा करवा दिया तो वहीं निगम ने चार सम्पतियों को सीज किया है।
हेरिटेज निगम हवामहल आमेर जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी के नेतृत्व में कुल पांच संपतियों पर कार्रवाई की गई। मौके पर एक संपत्ति मालिक ने विकास कर जमा कराया तो वहीं शेष चार संपतिया सीज किया गया। निगम ने यह कार्रवाई सुल्तान सिंह गणगौरी बाजार, द स्टैग आमेर मावठ, माय एलिफेंट ट्रिप, पीली की तलाई, डॉ मुनव्वर चौधरी, गंगापोल और इंपीरियल पैलेस पर की गई। बुधवार को 41 लाख रुपए से अधिक विकास कर का संग्रहण किया गया। इस कार्रवाई के दौरान राजस्व अधिकारी पार्वती सोनी और अन्य निगम अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश