बलरामपुर: रामानुजगंज बस स्टैंड में जल संसाधन विभाग के द्वारा लगाई गई स्वागत द्वार क्षतिग्रस्त

रामानुजगंज स्वागत द्वार क्षतिग्रस्त।

बलरामपुर, 19 मार्च (हि.स.)। जिले के रामानुजगंज बस स्टैंड में जल संसाधन विभाग के द्वारा लगाया गया स्वागत द्वार क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। विभाग के अधिकारियों के द्वारा इसकी मरम्मत नहीं करवाने के कारण स्वागत द्वार एक ओर झुक गया है।

रामानुजगंज बस स्टैंड के द्वार के पास जल संसाधन विभाग का स्वागत द्वार लगाया गया था। यहां से कन्हर एनीकेट की दूरी महज आधे किलोमीटर है। बोर्ड का एक पैर क्षतिग्रस्त होने के कारण एक ओर यह झूल गई है। लंबे समय से लोग इसकी मरम्मत की मांग करते आए है। लेकिन विभाग की लापवाही के कारण इसकी मरम्मत नहीं हो सकी। स्वागत द्वार को अगर जल्द मरम्मत नहीं करवाया गया तो कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।

इस संबंध में जल संसाधन विभाग के एसडीओ जेडी गैंड्रे ने बताया कि आपके माध्यम से यह मामला संज्ञान में आया है। इसको जल्द विभाग के द्वारा ठीक करवा लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर