भारत पाक वॉर के वीर योद्धा  के अंतिम संस्कार में हुई देरी

-रानीबाग के दानीजाला गांव में बारिश के बीच केबल ट्रॉली से लाया गया

हल्द्वानी, 13 सितंबर (हि.स.)। रानीबाग के दानीजाला गांव में मूसलाधार बारिश के बीच एक सैनिक के अंतिम संस्कार में देरी हो गई, क्योंकि गांव में अभी तक ब्रिज नहीं बन पाया है, जिससे भारी बारिश के बीच गौला नदी उफान पर होने से बुजुर्ग के शव को केबल ट्रॉली के माध्यम से लाया गया। गांव वालों ने नाराजगी जताते हुए सरकार पर आरोप लगाया है कि दशकों से सरकार गांव की उपेक्षा कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में प्रतिभाग करने वाले वीर योद्धा गोपाल जंग बस्नेत का बीते कल निधन हो गया। गोपाल जंग रानीबाग के दानीजाला में रहते थे, बीमारी के बाद 78 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उनके दो बेटे सेना में सेवारत हैं। गांव वालों ने बताया कि यहां करीब 20 परिवार रहते हैं, लेकिन फिर भी दशकों से झूलापुल को लेकर पूरे गांव की मांग अधूरी ही है।

हल्द्वानी शहर से कुछ ही दूरी पर बसे इस गांव ने ब्रिटिश आर्मी से लेकर अब तक भारतीय सेना में देश की सेवा की है। आज भी लगभग एक दर्जन से अधिक युवा देश की सेवा के लिए सेना में सेवाएं दे रहे हैं। फिर भी अभी तक अपने मूलभूत अधिकारों से वंचित हैं।

अंतिम संस्कार में सेना से सेवानिवृत ग्रामवासी मेजर राजेंद्र सिंह, जीवन थापा, गोपाल सिंह थापा, राम सिंह थापा, विनोद थापा, किशन सिंह, प्रदीप सिंह, प्रभात वस्नेत, मनीष वस्नेत, नरेंद्र सिंह समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता

   

सम्बंधित खबर