सोनीपत: पैसों के लेन-देन में व्यक्ति की मौत

परिजनों ने लगाया जहर देकर मारने का आरोप

सोनीपत, 24 अप्रैल (हि.स.)। खरखौदा

क्षेत्र के नसीरपुर चौलका गांव में कर्ज के लेन-देन के चलते एक व्यक्ति की संदिग्ध

परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। मृतक मनोज की बेटी निशा ने दस लोगों पर उनके पिता को

प्रताड़ित करने और ज़हर देकर मारने का आरोप लगाते हुए थाना खरखौदा में शिकायत

दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायत

के अनुसार मनोज ने गांव की कांता नामक महिला से ढाई लाख रुपये कर्ज लिया था, जिसे

छह महीने में चुकाने का समझौता हुआ था। समझौता पूरा होने के बावजूद कांता, उसके परिवार

के सदस्य और गांव के कुछ लोग मनोज को लगातार परेशान कर रहे थे। पीड़िता के अनुसार,

इन लोगों ने न केवल पैसे और प्लॉट वापस करने से मना किया, बल्कि पूरे परिवार को जान

से मारने की धमकी दी। 22 अप्रैल को मनोज के घर में घुसकर कांता, प्रदीप, कुलदीप, सागर,

सुमित, अनीता, मोनी सहित अन्य ने मारपीट की। इस दौरान मनोज की पत्नी को भी गंभीर चोटें

आईं। निशा का आरोप है कि पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की। इसके बाद एसआई संदीप ने

मनोज को थाने बुलाया, जहां उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया और कोरे कागजों पर हस्ताक्षर

कराए गए।

23 अप्रैल

को मनोज की हालत बिगड़ गई। पीड़िता के अनुसार, मरने से पहले उन्होंने बताया कि उन्हें

जबरन कुछ खिला दिया गया है और इसके पीछे वही लोग जिम्मेदार हैं। बाद में पीजीआई रोहतक

ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई। मामले

की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उच्च अधिकारियों को विशेष रिपोर्ट भेजी है और जांच

शुरू कर दी गई है। परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर