मासूम की मौत ने छीनी खुशियों की हँसी, इनवर्टर बना काल
- Admin Admin
- Jun 04, 2025
- करंट की चपेट में आकर 13 वर्षीय आयुष की दर्दनाक मौत
मीरजापुर, 4 जून (हि.स.)। एक मासूम जिंदगी का इस तरह अंत होगा, किसी ने सोचा भी न था। कछवां थाना क्षेत्र के पसिआही गांव के रहने वाले 13 वर्षीय आयुष यादव की दर्दनाक मौत ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। बुधवार को अपने ननिहाल बगहां में छुट्टी बिताने गया आयुष, खेलते-खेलते अचानक मौत की आगोश में समा गया। आयुष घर में लगे इनवर्टर की बैटरी में पानी डाल रहा था। इसी दौरान उसका हाथ इनवर्टर से छू गया, जिसमें पहले से करंट उतर रहा था। करंट लगते ही आयुष जोर से चीखा और मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा। परिजन आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर भागे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की खबर जैसे ही पसिआही गांव और बगहां में फैली, शोक की लहर दौड़ गई। घर में चहल-पहल और हँसी-खुशी का माहौल मातम में बदल गया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



