डायना नदी से नाबालिग लड़की का सड़ा-गला शव बरामद

जलपाईगुड़ी, 12 सितंबर (हि.स)। डायना नदी से एक अज्ञात नाबालिग लड़की का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ है। घटना शुक्रवार सुबह सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया।स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद नागराकाटा थाने की पुलिस ने नदी में फंसे शव को बरामद किया। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि शव भूटान की ओर से बहकर आया है। नागराकाटा पुलिस ने भूटान पुलिस को मामले की सूचना दे दी है। इस संबंध में नागराकाटा थाने के आईसी कौशिक कर्मकार ने बताया, नाबालिग लड़की के गले पर एक उत्तरीय बंधा हुआ था जिस पर भूटान की जोंगखा भाषा मैं कुछ लिखा हुआ था। इसी से अनुमान लगाया जा रहा है कि शव भूटान से बहकर आया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर