डीडीसी अध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल एडीसी से मिला, सौंपा ज्ञापन

कठुआ, 25 जुलाई (हि.स.)। डीडीसी अध्यक्ष सेवानिवृत कर्नल महान सिंह की अध्यक्षता में प्लासी के लोगों के एक प्रतिनिधि मंडल ने एडीसी बसोहली अनिल कुमार ठाकुर से भेंट कर मांगों का ज्ञापन सौंपा।

डीडीसी अध्यक्ष महान सिंह ने एडीसी को बताया कि लोगों की प्लासी में सामुदायिक भवन बनवाने की मांग है जिसके निर्माण हेतु भूमि का चयन कर लिया गया है और शीघ्र निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए। डीडीसी अध्यक्ष ने बताया कि हनुमान मंदिर प्लासी के निकट 12 कनाल भूमि पर खेल का मैदान बनवाया जाए जिसके बनने से प्लासी क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को समारोह करने हेतु सुविधा भी उपलब्ध होगी। डीडीसी अध्यक्ष ने एडीसी से घोढल पंचायत तक सड़क बनाने का प्रोजेक्ट उच्च अधिकारियों को भेजने के लिए कहा। महान सिंह ने क्षेत्र में पूरे हो चुके जल ही जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल सप्लाई स्कीमों को जल्दी लोगों के लिए समर्पित करने को भी कहा ताकि क्षेत्र में पेयजल की समस्या से लोगों को परेशान ना होना पड़े। उन्होंने प्लासी में कई वर्ष पुरानी धर्मशाला की मुरम्मत करवाने की मांग की। डीडीसी अध्यक्ष ने मन्न वडयाल से सांकी गुज्जर मोहल्ला तक सड़क बनाने हेतु भूमि की डिमार्केशन करवाने की मांग की। डीडीसी अध्यक्ष ने एडीसी से सभी विभागों द्वारा वृक्षारोपण करवाने को भी कहा। महान सिंह ने बताया कि जैंखर, मदराखी, सांदर गांवों में सरकारी योजनाओं के अंतर्गत बनाई गई सड़कों को कुछ लोग बंद कर रहे हैं। उन्होंने एडीसी से कुछ लोगों द्वारा रोकी गई सड़कों को खुलवाने तथा सड़कों किनारे की अतिक्रमण को हटाने की लोगों की मांग को दोहराया। एडीसी ने डीडीसी अध्यक्ष को बताया कि प्लासी गांव में बहुत पुरानी धर्मशाला को वह पुरातन विभाग के अंतर्गत लाने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को लिखेंगे तथा बसोहली उप जिला में यहां-यहां भी लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया होगा उसे हटाया जाएगा और जिन लोगों ने सरकारी स्कीमों के अंतर्गत बनाई सड़कों को रोका होगा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडीसी ने डीडीसी अध्यक्ष को भरोसा दिलवाया कि वह लोगों की मांगों को पूरा करने के लिए संबंधित विभागों को लिखेंगे ताकि लोगों की परेशानियों का समाधान हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर