
सिरसा, 9 मई (हि.स.)। पहलगाम आतंकी हमले के बाद उपजे हालातों के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तर पर दो कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। ये कंट्रोल रूम आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देने व नागरिकों को सही जानकारी देने के उद्देश्य से स्थापित किए गए हैं।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि जिला स्तर पर कंट्रोल रूम लघु सचिवालय में जबकि सिविल डिफेंस से संबंधित दूसरा कंट्रोल रूम पुलिस अधीक्षक कार्यालय के में स्थापित किया गया है। इन कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटियां रहेगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें। किसी भी आपात स्थिति में इन कंट्रोल रूम से संपर्क किया जा सकता है।
एसडीएम अर्पित संगल ने वार्ड पार्षदों के साथ की बैठक
डबवाली के एसडीम अर्पित संगल ने नगर परिषद डबवाली के वार्ड सदस्यों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम अर्पित संगल ने सभी सदस्यों को सुरक्षा के दृष्टिगत जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात के समय अपने-अपने वार्डों में सभी लाइटें बंद रखें और आमजन से इसमें सहयोग की अपील करें। उन्होंने कहा कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाए जा रहे हैं और नागरिकों को घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें, ताकि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma