दून अस्पताल की तर्ज पर जिला अस्पताल का होगा विकास

-जिलाधिकारी ने बताया कि जिला अस्पताल को जल्द मिलेगा स्थायी रेडियोलाजिस्ट

नई टिहरी, 27 सितंबर (हि.स.)। जिला चिकित्सालय प्रबंधन समिति की बैठक जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता और विधायक किशोर उपाध्याय की देखरेख में संपन्न हुई। निर्णय लिया गया कि इस अस्पताल को देहरादून के दून और कोरोनेशन जिला अस्पताल की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। जल्द ही आईसीयू, सीसीयू यूनिट शुरू की जाएंगी। वहीं अस्पताल में अवस्थापना विकास, रंग-रोगन और सफाई के कार्य किए जाएंगे।

गुरुवार को बैठक में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने निर्देश दिए कि सीएमओ डॉ. श्याम विजय और सीएमएस डॉ. अमित राय कोरोनेशन अस्पताल देहरादून का भ्रमण कर वहां की व्यवस्था और मॉडल को देखकर आएं। उसी तर्ज पर इसे उत्तराखंड का सबसे बेहतर सरकारी अस्पताल बनाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की कमी को देखते हुए प्राइवेट से सेवाएं ली जाए। जिस पर जिलाधिकारी मयूर ने बताया कि यू कोट-वी पे के तहत आवेदन मांगे हैं। जिससे उम्मीद है कि जल्द अस्पताल को स्थाई रेडियोलॉजिस्ट मिल जाएगा। फिलहाल नरेंद्रनगर उप जिला अस्पताल के डॉक्टर सोमवार से बुधवार तक जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कर रहे हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि इणिया में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए संयुक्त टीम के निरीक्षण के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ गई है। टीएचडीसी को शासन से पत्र मिलते ही अगले माह निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

विधायक किशोर ने कहा कि टिहरी में मेडिकल कॉलेज बनने से टिहरी ही नहीं बल्कि प्रदेश को लाभ मिलेगा। उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित टीएचडीसी के सीएमडी आरके विश्नोई, सीएम पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार जताया।

सीएमओ डॉ. श्याम विजय ने बताया कि जल्द ही अस्पताल में आईसीयू और सीसीयू यूनिट शुरू करेंगे।

इस मौके पर समिति के सदस्य रामलाल नौटियाल, ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, क्वालिटी मैनेजर गरिमा चमोली, संजय चौहान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल

   

सम्बंधित खबर