जलशक्ति मंत्री के पैतृक गांव का डाइवर्जन रूट पानी में डूबा, आवागमन ठप

मीरजापुर, 8 अगस्त (हि.स.)। जमालपुर क्षेत्र में गुरुवार शाम से हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर दिया है। नदी-नाले उफान पर हैं और सूबे के जलशक्ति मंत्री के पैतृक गांव ओड़ी में गड़ई नदी पर निर्माणाधीन पुल के बगल में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनवाया गया वैकल्पिक मार्ग पानी में डूब गया है।

गड़ई नदी के तेज बहाव के कारण वैकल्पिक मार्ग पर लगभग दो फीट पानी बह रहा है। इससे दोपहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। लोग अब लंबा चक्कर लगाकर आना-जाना कर रहे हैं। वहीं पानी के तेज बहाव से मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिनमें पैर फंसने से पैदल यात्रियों के चोटिल होने का खतरा बना हुआ है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और यदि बारिश का सिलसिला जारी रहा तो संपर्क मार्ग पूरी तरह से कट सकता है। फिलहाल, बरसाती पानी से गड़ई नदी उफान पर है और लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर