हिसार: चुनौतियों को अवसरों में बदल सकती ज्ञान और नवाचार की शक्ति: बंडारू दत्तात्रेय
- Admin Admin
- Mar 10, 2025

-भविष्य की चुनौतियों से निपटने में मदद करेगा प्राप्त किया शिक्षण व प्रशिक्षण
हिसार, 10 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के राज्यपाल एवं गुजविप्रौवि के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय ने कहा है कि ज्ञान व नवाचार की शक्ति चुनौतियों को अवसरों में बदल सकती है। उन्होंने कहा कि दीक्षांत समारोह का दिन केवल एक डिग्री प्राप्त करने का नहीं, बल्कि एक नई यात्रा के प्रारंभ का प्रतीक है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय सोमवार को यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए संबोधन दे रहे थे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि यह क्षण आपके जीवन की उस मेहनत और संघर्ष की स्वीकृति है जो आपने वर्षों तक अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए की है। हमें एक ऐसे समय में हैं जहां जलवायु परिवर्तन, तकनीकी क्रांति और आर्थिक परिवर्तन जैसी चुनौतियां हमारे सामने हैं। आपके ज्ञान और नवाचार की शक्ति इन चुनौतियों को अवसरों में बदल सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आज की दुनिया पूरी तरह प्रौद्योगिकी पर निर्भर हो गई है। गुजविप्रौवि ने आपको इस तकनीकी दुनिया के लिए अच्छी तरह तैयार किया है। आपने जो शिक्षण व प्रशिक्षण प्राप्त किया है वह आपको भविष्य की चुनौतियों से निपटने में मदद करेगा।
राज्यपाल ने विद्यार्थियों से कहा कि वे नई तकनीकों के साथ आगे बढ़े। रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि उन्हें नौकरी ढूंढने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनना चाहिए। उन्होंने विश्वविद्यालय में पीएचडी तथा स्नातकोत्तर व स्नातक की उपधियों व मेडल प्राप्त करने वालों की संख्या का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि बेटियां बहुत आगे बढ़ रही हैं। मैं उनका अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि समाज व राष्ट्र के लिए जीवन समर्पित करना बहुत बड़ी सेवा है। उन्होंने दीक्षांत समारोह में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त करने वाले इंद्रेश कुमार के जीवन को महान बताया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर