हाथी ने एक ग्रामीण को कुचला, दूसरा जान बचाकर भागा

धमतरी, 29 जून (हि.स.)। दो युवक शाम को खेत की ओर जा रहे थे, तभी सामने पर हाथी आ धमका। एक युवक को हाथी ने कुचलकर मार डाला। जबकि दूसरा जान बचाकर भाग गया। हाथी आने और इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है। पुलिस व वन विभाग मामले की जांच में जुटी हुई है। पुल‍िस ने शव का पोस्‍टमार्टम उपरांत आज रव‍िवार को पर‍िजनों काे सौप द‍िया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धमतरी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत लीलर निवासी देवचरण निषाद (35 वर्ष) शाम करीब सात बजे अपने साथी के साथ खेत की ओर कमार बस्ती की तरफ से जा रहे थे, तभी रास्ते में एक हाथी के साथ आमना-सामना हो गया। देवचरण कुछ कर पाता इससे पहले हाथी ने हमला कर उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतक का साथी किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही धमतरी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

धमतरी रेंजर संदीप सोम ने बताया कि हाथी की पहचान और मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है। उल्लेखनीय है कि धमतरी क्षेत्र में पिछले कुछ वर्षों में हाथी के हमले से करीब आठ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल वन विभाग ने लोगों से जंगल या हाथी के विचरण वाले इलाकों की ओर अनावश्यक न जाने की अपील की है, ताकि किसी भी तरह की जनहानि को रोका जा सके। किसी भी आपात स्थिति में वन विभाग को तुरंत सूचना देने की अपील की गई है।

लोगों की लापरवाही से जान जा रही है: वैभव जगने

हाथी शुभचिंतक एवं वन्य जीव प्रेमी वैभव जगने का कहना है कि वन विभाग के सलाह एवं मुनादी कराने के बाद भी कुछ ग्रामीण बेवजह जंगल की ओर जा रहे हैं। अचानक से हाथी से आमना सामना हुआ, जिससे जनहानि हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम कर के परिजन को शव सौप दिया गया है। जगने का कहना है कि हाथी इंसानों से एक उचित दूरी चाहता है। हाथी शांत स्वभाव वाले वन्य जीव हैं। वन विभाग का कहना है कि यह हाथी सिकासेर दल का है। कुछ सालो में यह घटना कई बार हो चुकी है, लेकिन सिर्फ लोगों की लापरवाही से जान जा रही है। लोग मुनादी कराने के बाद भी जंगल में फूटू, लकड़ी, चार, महुआ, तेंदू आदि के लिए जाते है। वैभव जगने ने लोगो से अपील की है कि हाथी विचरण क्षेत्र में न जाए। हाथी संबंधित जानकारी वन विभाग से अवश्य पूछें।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर