सीडीओ से पेंसिल एवं कापी पाकर खिले गए दिव्यांग बच्चों के चेहरे

प्रयागराज, 21 अप्रैल (हि.स.)। बचपन डे केयर सेंटर पर सोमवार को अचानक मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार पहुंचे, जहां दिव्यांग बच्चों के साथ शिक्षक कक्षा में मिले। केन्द्र में कुल 62 बच्चे उपस्थित मिले।

केन्द्र में पंजीकृत बच्चों ने श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, मानसिक मंदित बच्चों को विशेष शिक्षक पढ़ा रहे थे। मुख्य विकास अधिकारी ने कक्षावार बच्चों के

शिक्षण प्रशिक्षण व सेण्टर पर उपलब्ध निःशुल्क सुविधाओं एवं वाहन आवागमन मध्यांह भोजन आदि के बारे में जानकारी ली। मध्यांह भोजन में पोहा व फल दिया गया था। श्रवण बाधित बच्चों ने संकेत भाषा में अंग्रेजी वर्णमाला का प्रदर्शन किया। काक्लियर इम्प्लांट सर्जरी से लाभांवित श्रवण दिव्यांग बच्चों ने अपना नाम बताया।

बच्चों ने सीडीओ का अपने अपने माध्यम से अभिवादन किया। दृष्टि दिव्यांग बच्चों ने ब्रेल भाषा में हिन्दी व अंग्रेजी वर्णमाला पढ़कर सुनाया।

सुडीओ ने बच्चो को कापी, किताब पेसिंल बाक्स गिफ्ट व फल वितरित किया। निरीक्षण के दौरान जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रयागराज

अशोक कुमार गौतम, छात्रावास अधीक्षक दिनेश कुमार मिश्र, समन्वयक चन्द्रभान द्विवेदी विशेष शिक्षक महेश मिश्रा, सविता जायसवाल, दिलीप कुमार पाण्डेय, संजू कुशवाहा, प्रीती सिंह, संदीप कुमार शुक्ला, स्पीच थेरेपिस्ट आस्था द्विवेदी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

   

सम्बंधित खबर