आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र

जालौन, 27 जून (हि.स.)। बेतवा नदी में संदिग्ध हालत में मिले युवक के शव के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को परिजनों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।

बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उमरार खेड़ा निवासी रामरतन अहिरवार के 22 वर्षीय पुत्र मनीष अहिरवार का शव 5 जून को कोटरा थाना क्षेत्र के बेतवा नदी में पड़ा मिला था। शव से उसका हाथ धड़ से अलग था। परिजनों ने साथ ले जाने वाले दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों को हिरासत में ले लिया था। लेकिन, पुलिस ने कुछ दिन बाद ही छोड़ दिया।

परिजनों का कहना है कि उनके दोस्तों ने ही उनके पुत्र की हत्या की है लेकिन फिर भी पुलिस ने उनको छोड़ दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

   

सम्बंधित खबर