बसंत पंचमी का पर्व हमें ज्ञान और संस्कृति के महत्व को बताता है: कुलपति
- Admin Admin
- Feb 02, 2025
कानपुर, 02 फरवरी (हि.स.)। बसंत पंचमी का पर्व हमें ज्ञान और संस्कृति के महत्व को बताता है। इस दिन हम ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हैं। साथ ही उन्हें पीले रंग के फूल और मिठाई के का भोग लगाकर पीले वस्त्र धारण करते है क्योंकि मां सरस्वती को पीला रंग काफी पसंद है। यह बातें रविवार को सीएसजेएमयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कही।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में बसंत पंचमी के पावन बेला पर सरस्वती पूजन का आयोजन सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल में किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कहा कि इस दिन हमें अपने जीवन में ज्ञान और संस्कृति को महत्व देने के लिए प्रेरित करता है। मां सरस्वती की पूजा से ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे शिक्षा और संस्कारों की राह पर आगे बढ़ें। यह कार्यक्रम हॉस्टल द्वारा अपनाए गए सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों को सुंदरता से प्रतिबिंबित करता है। जिससे छात्रावास के निवासियों के बीच एकता और श्रद्धा की भावना पैदा होती है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो नीरज सिंह, चीफ वार्डन डॉ. सर्वेश मणि त्रिपाठी और सरस्वती गर्ल्स हॉस्टल के वार्डन डॉ. अंशू सिंह, मयूरी सिंह एवं नेहा मिश्रा के साथ छात्रावास की सभी छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप