जींद:मकान में आग से जिंदा जली गाय,लाखों का सामान नष्ट

जींद, 16 मार्च (हि.स.)। राम कॉलोनी स्थिति मकान में रविवार दोपहर को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक मकान का सारा सामान जल गया और एक गाय भी आग की भेंट चढ़ गई और बछड़ा झुलस गया। लोगों का कहना था कि आग बिजली के शार्ट सर्किट होने के कारण लगी थी। गाय के शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों की टीम से करवाया जाएगा।

राम कालोनी निवासी पालाराम के मकान में रविवार को आग लग गई। घर से धुआं उठता देख पास ही मौजूद पालाराम ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मकान के बाहर आ गए और आग पर काबू पाने का प्रयाया किया लेकिन आग लगातार फैलती चली गई। जिस पर आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से घर में रखे बर्तन, कपड़े, पेटी, संदूक और अन्य सामान था। इसके बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी विनोद कुमार ने भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। पालाराम ने बताया कि आग से उसे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर