साल का पहला जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर केरेगांव में 10 से
- Admin Admin
- Jan 09, 2025
धमतरी, 9 जनवरी (हि.स.)। राज्य शासन के निर्देशानुसार आमजनों की मांग, शिकायत और समस्याओं के निराकरण तथा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी देने के उद्देश्य से जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों का आयोजन किया जाता है।
इसी कड़ी में इस साल का पहला जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर 11 जनवरी को नगरी विकासखंड के ग्राम केरेगांव में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर नम्रता गांधी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उक्त शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही 31 जनवरी को कुरुद के कोर्रा, पांच फरवरी को मगरलोड के भोथीडह, 28 फरवरी को धमतरी के छाती, सात मार्च को नगरी के दुगली, 27 मार्च को कुरुद के कोसमर्रा, 11 अप्रैल को मगरलोड के खिसोरा, 25 अप्रैल को धमतरी के सिवनीखुर्द, 13 मई को नगरी के घठुला, 28 मई को कुरूद के हंचलपुर, 12 जून को मगरलोड के मोहंदी, 27 जून को धमतरी के गुजरा, 11 जुलाई को नगरी के बोराई, 30 जुलाई को कुरूद के सिवनीकला, 7 अगस्त को मगरलोड के भेण्डरी, 28 अगस्त को धमतरी के खरेंगा, 10 सितंबर को नगरी के टांगापानी, 24 सितम्बर को कुरूद के दर्रा, 9 अक्टूबर को मगरलोड के पाहंदा, 30 अक्टूबर को धमतरी के पोटियाडीह, 12 नवम्बर को नगरी के बाजार कुर्रीडीह, 27 नवम्बर को कुरूद के कोड़ापार, 12 दिसम्बर को मगरलोड के पठार तथा 26 दिसम्बर को धमतरी के भटगांव में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविरों को आयोजन किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा