प्रदेश का प्रथम ग्रीन बजट पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है: संसदीय कार्य मंत्री

जयपुर, 2 मार्च (हि.स.)। संसदीय कार्य विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल एवं जोधपुर जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने रविवार को जोधपुर जिला स्थित सालावास और धवा क्षेत्र में जोजरी नदी के प्रदूषित पानी से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रदूषित पानी के कारण शिफ्ट किए गए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ठूंठावास (मेलबा) का भी अवलोकन किया।

पटेल ने कहा माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का प्रथम ग्रीन बजट पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा वर्ष 2025-26 के लिए ग्रीन बजट के तहत 27 हजार 854 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

पटेल ने कहा पर्यावरण संरक्षण के लिए इस वर्ष ‘मिशन हरियाळो राजस्थान’ के तहत 10 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य जोजरी नदी का पुनरुद्धार कर स्वच्छ एवं निर्मल बनाना है और इसके लिए 176 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। जोजरी को पुनः उसका वास्तविक स्वरूप देने के लिए बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

इस दौरान पटेल ने नदी में बढ़ते प्रदूषण की स्थिति का जायजा लिया और इस समस्या के समाधान के लिए शीघ्रातिशीघ्र दीर्घकालिक रणनीति बनाकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

पटेल ने कहा कि जोजरी नदी का प्रदूषण न केवल पर्यावरण के लिए बल्कि स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर चुनौती बन गया है। गन्दे पानी से आमजन के साथ पेड़-पौधों और जीव-जंतुओं के जीवन पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है।

संसदीय कार्य मंत्री ने जिला प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निरंतर प्रभावी निगरानी और औद्योगिक क्षेत्रों में नियमानुसार इंडस्ट्रियल वेस्ट वाटर का समुचित ट्रीटमेंट सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोजरी नदी की सफाई और प्रदूषण नियंत्रण के लिए एक व्यापक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित, उपखंड अधिकारी लूणी पुखराज कंसोटिया जेडीए के उपायुक्त जयपाल सिंह, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी कामिनी सोनगरा,लूणी तहसीलदार इमरान, झंवर तहसीलदार देवाराम सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर