घटना के 22 दिन बाद पहुंची फॉरेंसिक टीम, जुटाए साक्ष्य

नैनीताल, 4 मई (हि.स.)। नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में 12 वर्षीय किशोरी के साथ गत 12 अप्रैल को हुई अमानवीय घटना के मामले में बुधवार को विवेचना अधिकारी एवं फॉरेंसिक विशेषज्ञ 75 वर्षीय आरोपित मो. उस्मान के घर पहुंचे और वहां वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए।

टीम को यहां क्या वैज्ञानिक साक्ष्य मिले यह तो नहीं बताया गया और जांच का गोपनीय हिस्सा भी है, लेकिन देखा गया कि घटना के लगभग 22 दिन बाद हुई इस प्रक्रिया के दौरान जिस गोदाम की तरह उपयोग किये जा रहे गैराज व घर के बाहर खड़ी लाल रंग की अल्टो कार खुले पड़े थे। गैराज में पहले से पुलिस कर्मी भी मौजूद थे और कार के दरवाजे भी बंद नहीं थे। अलबत्ता टीम ने कुछ अन्य वाहनों की भी जांच करने और जांच में महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगने का दावा किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर