शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण के लिए लगे कार्य को पूर्व सांसद ने रुकवाया, कहा स्मारक को तोड़कर सौंदर्यीकरण स्वीकार नहीं
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
कठुआ 07 फरवरी (हि.स.)। जिला प्रशासन की ओर से कठुआ शहर के विभिन्न जगहों पर शहर की सौंदर्योकरण के लिए कई कार्य शुरू किए गए। इसी में एक कठुआ के शहीदी चौक स्थित शहीद स्मारक के सौंदर्यीकरण के लिए भी जिला प्रशासन ने काम शुरू करवाया जिसके बाद पूर्व सांसद चाै लाल सिंह मौके पर पहुंचे और उन्होंने काम रुकवा दिया। उन्होंने कहा कि शहीदों के स्मारक को तोड़कर किसी भी तरह का सौंदर्यीकरण उन्हें स्वीकार नहीं है। शहर के सौंदर्यीकरण के लिए जिला प्रशासन द्वारा शुरू किये जा रहे प्रयासों के पहले चरण में शहीदी चाैक में स्थित शहीदों के स्मारक की तोड़फोड़ कर वहां नई लुक देने के लिए किए जा रहे कार्य को पूर्व सांसद चाैधरी लाल सिंह ने विरोध कर बंद करवा दिया और वहां काम कर रहे हैं नगर परिषद के कर्मियों को लौटा दिया।
चाै लाल सिंह का कहना है कि शहीदों के स्मारक को तोड़कर किसी भी तरह का सौंदर्यीकरण उन्हें स्वीकार नहीं है, सौंदर्यीकरण के लिए शहर में और बहुत स्थान है जहां अतिक्रमण और कचरे से भरी हुई है वहां पर सौंदर्यीकरण किया जा सकता है। लेकिन शहीदों के स्मारक के साथ किसी भी तरह की तोड़फोड़ स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि 105 शहीदों की आस्था इस स्मारक के साथ जुड़ी हुई है, यह जैसा भी बना है ठीक है इसे तोड़ा ना जाए।
वहीं मौके पर पहुंचे नगर परिषद कठुआ के सीईओ ने भी चाैधरी लाल सिंह से बात कर स्पष्टीकरण दिया कि स्मारक को बेहतर ढंग से बनाया जाएगा। लेकिन चाैधरी लाल सिंह नहीं माने और उन्होंने काम रुकवा दिया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए चाैधरी लाल सिंह ने कहा कि 1999 से वह शहीदों की याद में शहीदी चाैक में कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं और उनकी देखरेख में शहीद स्मारक को बेहतर तरीके से बनाया गया है इसमें कोई भी कमी नहीं है और इस स्मारक के ऊपर 105 शहीदों के नाम लिखे हुए हैं जिनकी आस्था लाखों लोगों के साथ जुड़ी हुई है इसलिए इसे तोड़ा नहीं जाएगा।
सीईओ ने बताया कि यहां पर कुछ शहीदों की मूर्तियां लगाई जाएगी लेकिन लाल सिंह ने इसका कड़ा विरोध किया। चाैधरी लाल सिंह ने कहा कि इस स्मारक के पर 105 शहीदों के नाम लिखे गए हैं, अगर एक या दो शहीदों की मूर्तियां लगाई जाएगी तो बाकी 105 शहीदों का अपमान होगा। इसलिए इस स्मारक के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। फिलहाल काम को रोक दिया गया है, हालांकि स्मारक के आसपास लगे ग्रेनाइट को उखाड़ दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया