सरकार इस कठिन समय में पूरी तरह से कृषक समुदाय के साथ खड़ी है-सकीना इटू

श्रीनगर, 19 अप्रैल (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, समाज कल्याण एवं शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने हाल ही में हुई ओलावृष्टि से हुए व्यापक नुकसान पर गहरी चिंता व्यक्त की है। इस ओलावृष्टि ने कुलगाम और शोपियां जिलों के कई इलाकों में बागों और कृषि भूमि को बुरी तरह प्रभावित किया है।

मंत्री ने कहा कि इस मौसमी आपदा ने हजारों बागवानों और किसानों को बड़ा झटका दिया है जिनमें से कई अपनी आजीविका के लिए पूरी तरह से आगामी फसल पर निर्भर हैं। सकीना ने कहा कि हमारी सरकार इस कठिन समय में पूरी तरह से कृषक समुदाय के साथ खड़ी है। यह नुकसान सिर्फ उपज का नहीं है बल्कि महीनों की मेहनत और उम्मीद का भी है।

मंत्री ने कहा कि प्रभावित जिलों के प्रशासन को तत्काल जमीनी स्तर पर नुकसान का आकलन करने और समय पर मुआवजा प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि संबंधित विभागों को नुकसान के आकलन में तेजी लाने और प्रभावित परिवारों को आवश्यक मुआवजा देने के लिए स्थानीय प्रतिनिधियों और सामुदायिक नेताओं के साथ पारदर्शी समन्वय को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं। मंत्री ने एचएडीपी, आरकेवीवाई, केसीसी और अन्य जैसी विभिन्न लाभार्थी उन्मुख योजनाओं के सुचारू कार्यान्वयन के माध्यम से बागवानों और किसानों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर