सरकार श्रमिकों को बाहर निकालने के हर संभव प्रयास कर रही है: सतपाल महाराज
- Admin Admin
- Feb 28, 2025

-अधिकारियों को निर्देश, सड़कों की कनेक्टिविटी सुचारू रखने के निर्देशदेहरादून, 28 फरवरी (हि.स.)। भारी बारिश और बर्फबारी के बीच बर्फ के बड़े पहाड़ टूटने से बदरीनाथ के निकट माणा गांव में मजदूरों के मलबे में दबने पर प्रदेश के लोक निर्माण के मंत्री सतपाल महाराज ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार सभी मजदूरों को सकुशल बाहर निकलने का हरसंभव प्रयास कर रही है।
कैबिनेट मंत्री महाराज ने कहा कि शुक्रवार सुबह भारत चीन सीमा पर स्थित माणा गांव में बर्फ का बड़ा पहाड़ टूटा गया, जिसमें 57 मजदूर दबे होने की सूचना मिली थी। सरकार तत्काल एक्शन लेते हुए 15 मजदूरों को बचा लिया है जबकि बाकी दबे 42 मजदूरों की खोज जारी है, सरकार उन्हें सकुशल निकालने के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है। सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव कार्य में जुटी हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा है कि बरसात के कारण जहां कहीं भी सड़कों पर मलबा आया है उसे तुरंत हटाकर यातायात कनेक्टिविटी बहाल की जाए।वहीं, सैनिक कल्याण मंत्री जोशी ने कहा कि सरकार आपदा पीड़ितों के साथ है और उन्हें हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी। उन्होंने सभी श्रमिकों के सकुशल होने की प्रार्थना भी की।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal