सरकार उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली तभी मुफ्त दे पाएगी जब उनके घरों में मीटर लगाए जाएंगे - मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
श्रीनगर, 02 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कहा कि सरकार उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली तभी मुफ्त दे पाएगी जब उनके घरों में मीटर लगाए जाएंगे।
श्रीनगर में मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मार्च या अप्रैल महीने में सरकार द्वारा इस योजना को लागू किए जाने के बाद केवल उन्हीं उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा जिनके घरों में मीटर लगे होंगे। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम केवल उन घरों में यूनिट मापते हैं जहां हमारे मीटर लगे हैं। हम उन घरों में यूनिट नहीं माप सकते जिनके पास उचित अनुबंध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सर्दियों के मौसम के बावजूद पिछले साल की तुलना में बेहतर बिजली आपूर्ति प्रदान कर रही है।
उन्होंने कहा कि जब हमारे पास ज़्यादा मीटर होंगे तो इससे चोरी कम होगी। यही हमारा लक्ष्य है। जम्मू-कश्मीर सरकार बिजली के मामले में स्थिति सुधारने के लिए केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रही है। सभी सुधारों को तार्किक निष्कर्ष पर ले जाया जाएगा। अनिर्धारित बिजली कटौती के बारे में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अनिर्धारित कटौती सिर्फ़ रखरखाव के समय होती है जिसके लिए उन्होंने कहा कि बिजली विभाग को शेड्यूल का उचित तरीके से विज्ञापन करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि अनिर्धारित कटौती तब होती है, जब किसी ट्रांसफ़ॉर्मर में आग लगने या उसके खराब होने जैसी मरम्मत की ज़रूरत होती है लेकिन विभाग को रखरखाव के उद्देश्य से बिजली कटौती के शेड्यूल को अधिसूचित करने के लिए कहा गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता