हिसार : कर्मचारियों को नौकरी से हटाने से सरकार की मंशा हुई साफ : राकेश वशिष्ठ
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय पर प्रदर्शन बारे पब्लिक हेल्थ ब्रांच यूनियन ने की गेट मीटिंगहिसार, 18 अप्रैल (हि.स.)। सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन की पब्लिक हेल्थ ब्रांच हिसार ने मुख्य जलघर महावीर कॉलोनी पर गेट मीटिंग हुई। शाखा सचिव राकेश वशिष्ठ के संचालन में हुई गेट मीटिंग की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान दीपक लोट ने की।जलघर में शुक्रवार को हुई इस गेट मीटिंग को संबोधित करते हुए ब्रांच प्रधान दीपक लोट व ब्रांच सचिव राकेश वशिष्ठ ने बताया कि सरकार लगातार हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारियों को नौकरी से हटा रही है। इससे सरकार की मंशा साफ हो जाती है। ब्रांच सचिव राकेश वशिष्ठ ने बताया कि सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ सर्व कर्मचारी संघ के आह्वान पर 20 अप्रैल को मुख्यमंत्री के कुरुक्षेत्र स्थित कैंप कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे। इसके अलावा सरकार द्वारा 31 दिसंबर 2025 से पहले सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को आठवें वेतन आयोग का लाभ नहीं दिए जाने के फैसले के विरोध में 22 अप्रैल को जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें भी विभाग के कर्मचारी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। गेट मीटिंग को राज्य पदाधिकारी दीपक शर्मा, ब्रांच कोषाध्यक्ष पवन शर्मा, सुरेंद्र चहल, नरेश अग्रोहा ,अमन, बृजलाल, त्रिलोक सैनी, सन्नी आदि पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर