बागपत में पचास हजार से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा महाकुंभ का पवित्र जल

बागपत, 11 जनवरी (हि.स.)। जनपद की सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था केटी विंग ने यहां की जनता के लिए पहली बार प्रयागराज महाकुंभ के जल एवं प्रसाद के वितरण की व्यवस्था की गई है। 50 हजार से ज्यादा लोगों को महाकुम्भ का पवित्र जल निःशुल्क वितरण करने जा रही है। इसके लिए अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।

केटी विंग के संस्थापक कपिल त्यागी ने शनिवार को यह बताया कि हमारा प्रयास है कि जनपद के हर घर तक महाकुंभ का पवित्र जल और प्रसाद पहुंचे ताकि जो लोग प्रयागराज महाकुंभ नहीं जा पा रहे हैं उन्हें भी महाकुंभ का पुण्य प्राप्त हो सके। केटी विंग के संस्थापक कपिल त्यागी बागपत जनपद के ही मुबारिकपुर गांव के रहने वाले हैं। इस मुहिम के माध्यम से उनका उददेश्य सनातन संस्कृति को लोगों तक पहुंचाना भी है।

उन्होंने बताया कि फरवरी माह के दूसरे सप्ताह से महाकुंभ के जल एवं प्रसाद का वितरण शुरू हो जाएगा। इस पुण्य कार्य में केटी विंग के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ 200 से ज्यादा स्वयंसेवक, आशा, आंगनबाड़ी की बहनें भी सहयोग कर रही हैं। इस कार्य को सुचारु रूप से करने के लिए केटी विंग ने एक मिस्ड कॉल ट्रैकिंग सेंटर और रजिस्ट्रेशन के लिए एक खास कॉल सेंटर भी स्थापित किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

   

सम्बंधित खबर