कुरुद में धूमधाम के साथ निकली माता की विसर्जन यात्रा, एक झलक पाने उमड़ा जनसैलाब
- Admin Admin
- Oct 13, 2024
धमतरी, 13 अक्टूबर (हि.स.)। नगर की परंपरानुसार दशहरे के अगले दिन कुरुद में धूमधाम के साथ नगर में विराजी मां आदिशक्ति जगदंबे भवानी की शोभायात्रा निकाली गई। जस पारंपरिक सेवा गीतों और धुमाल-डीजे की मधुर थाप के साथ सांग-बाना में थिरकते हुए माता के प्रति भक्ति और आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। रविवार 13 अक्टूबर को संजय नगर, सरोजनी चौक, पुराना बाजार, थाना चौक नया बाजार, पुरानी मंडी, इंदिरा नगर,शंकर नगर ,धोबनी पारा और सूर्य नमस्कार चौक आदि स्थानों पर विराजित माता रानी की विसर्जन शोभायात्रा लगभग दोपहर 12 बजे से निकली। माता की विदाई की यह बेला देर शाम तक जारी रही और नगर के पारंपरिक जलशन तालाब, नया तालाब, वृंदावन सरोवर, पचरीपारा तालाब, धोबनी तालाब में अंतिम पूजा अर्चना के साथ विदाई हुई। वहीं विभिन्न समितियों ने विदाई की इस बेला में शंकर नगर में हैरत अंगेज अखाड़ा की प्रस्तुति दी। नया बाजार चौक द्वारा माता के सभी रूपों को हनुमान द्वारा झूला झुलाने की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। हुतात्मा चौक के पास अजय फैंस क्लब और पुराना बाजार चौक में अभिनंदन मंच द्वारा स्वागत मंच बनाकर जनप्रतिनिधियों और गणमान्य जनों ने माता रानी की पूजा अर्चना की। पुष्प वर्षा करके स्वागत अभिनंदन किया गया। वहीं विभिन्न स्थानों पर सेवा संगठनों द्वारा प्रसादी स्वरूप पोहा, हलवा का वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में नगर और ग्रामीण अंचल के श्रद्धालु भक्तगण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा