बजट में इनकम टैक्स पर दी गयी छूट ऐतिहासिक : सीए वीरेंद्र बहादुर सिंह
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
कानपुर, 01 फरवरी (हि.स.)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गए आम बजट को लेकर सीए वीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि इस बजट में इनकम टैक्स में दी गयी छूट इतिहास की सबसे बड़ी छूट है। बजट के जरिये समाज के हर वर्ग को राहत देने का प्रयास किया गया है।
केंद्रीय वित्त मंत्री ने शनिवार को पेश किए आठवें आम बजट के जरिये समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा है। बजट को लेकर लोग तमाम तरह की टिप्पणी कर रहे हैं। ऐसे में कानपुर में चार्टेड अकाउंटेंट वीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि यह बजट समाज के हर वर्ग के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। जिस तरह से इनकम टैक्स में बारह लाख रुपये की छूट दी गई है, जो ऐतिहासिक है। इस बजट से मंहगाई पर कोई लगाम तो नहीं लगेगी, लेकिन टैक्स छूट की बची हुई रकम को निवेश कर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। महिलाओं, किसानों, बुजुर्गों और सबसे ज्यादा नौकरी पेशा वाले लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है। जो होना भी चाहिए। इसलिए इस बजट को किसी एक वर्ग का नहीं बल्कि पीपल बजट कहना गलत नही होगा। हम आशा करते हैं कि आने वाले समय में भी इसी तरह से अगर शासन देशवासियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर कार्य करेगा, तो आने वाले भविष्य में हमारी जीडीपी का स्तर काफी बढ़ेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप