जींद : वाहन की चपेट में आने से राहगीर की मौत

जींद, 4 मार्च (हि.स.)। जींद-गोहाना मार्ग पर गांव ललित खेड़ा के निकट वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक पैदल जा रहा था, जिसे वाहन ने कुचल दिया। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव का मंगलवार को नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव लुदाना निवासी गुलाब सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपने मकान गांव ललितखेड़ा से करीब दो किलोमीटर दूर अपने खेतों में बना रखे हैं। उसका भाई फूल सिंह सोमवार शाम को ललित खेड़ा से पैदल घर के लिए चला था। उसके कुछ देर बाद वह भी ललित खेड़ा बस स्टैंड से पैदल अपने घर के लिए निकला।

ललितखेड़ा बस स्टैंड से करीब आधा किलोमीटर दूर उसका भाई सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा था। उसके भाई फूल सिंह को किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारी गई थी। वह अपने भाई को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचा जहां उपचार के दौरान उसके भाई की मौत हो गई। मंगलवार को पुलिस ने मृतक के शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर