विधानसभा में चैपल पुल ध्वस्त होने और पीडब्ल्यूडी सीमांकन का मुद्दा उठा
- Neha Gupta
- Mar 15, 2025


जम्मू, 15 मार्च । रामनगर के विधायक डॉ. सुनील भारद्वाज ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पंचायत सुरनी में निर्माणाधीन चैपल पुल के ध्वस्त होने का गंभीर मुद्दा उठाया। यह पुल डलसर, बढ़ोले, सुरनी को नीली, जंडरोर, चौकी और अन्य गांवों से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा था।
डॉ. भारद्वाज ने सदन को अवगत कराया कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा था जिसकी उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर जांच की। उन्होंने घटना की कड़ी जांच की मांग करते हुए रामनगर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे सभी पीडब्ल्यूडी निर्माण कार्यों की जांच की भी अपील की। उन्होंने निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। साथ ही, उन्होंने इस परियोजना का ठेका रद्द करने, दोषी ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने और नए सिरे से निविदा जारी करने की भी जोरदार मांग की, ताकि भविष्य में गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित किया जा सके।
इसके अतिरिक्त, डॉ. भारद्वाज ने हाल ही में हुए पीडब्ल्यूडी सीमांकन का मुद्दा भी उठाया, जिसमें रामनगर की पंचायतों - कनाह, डलसर, बढ़ोले, सुरनी, बिरनू और जंडरोर ए और बी को रामनगर के बजाय उधमपुर डिवीजन में डाल दिया गया है। उन्होंने इस निर्णय पर कड़ा ऐतराज जताते हुए जोर देकर कहा कि इन पंचायतों को रामनगर पीडब्ल्यूडी डिवीजन में ही रखा जाए, ताकि बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था और जनता की सुविधा सुनिश्चित की जा सके।
डॉ. भारद्वाज ने संरचनात्मक परियोजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और आश्वासन दिया कि अपने क्षेत्र की जनता के हितों की रक्षा करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है