
हाल ही में नागरिक को बचाने के प्रयास में शहीद हुए थे सचिन
हिसार, 19 अप्रैल (हि.स.)। निकटवर्ती गांव भिवानी रोहिल्ला निवासी एवं हाल
ही में एक नागरिक की जान बचाते हुए शहीद हुए जवान सचिव रोहिल की यादव में ग्राम पंचायत
ने पार्क का नाम उनके नाम पर करने का निर्णय लिया है। इसके तहत ग्राम पंचायत ने गांव
के आरोही स्कूल और सीनियर सेकेंडरी स्कूल का नामकरण शहीद सचिन के नाम पर करने का प्रस्ताव
तैयार किया है।
सरपंच बलजीत सिंह ने बताया कि बारह खाप के चबूतरे के सामने शहीद का स्मारक
बनाया जाएगा। इसके अलावा भिवानी रोहिल्ला से सीसवाला रोड पर एक पार्क का निर्माण भी
किया जाएगा। इस पार्क का नाम भी शहीद सचिन के नाम पर रखा जाएगा। इसके लिए जमीन को पहले
ही खाली करा लिया गया है।
जवान सचिन रोहिल असम के सोनितपुर जिले के भालुकपोंग में भराली नदी में एक नागरिक
को डूबने से बचाने के प्रयास में शहीद हो गए थे। तीन दिन पूर्व गुरुवार को उनकी शहीद
सम्मान यात्रा निकाली गई और प्रशासनिक सलामी के साथ अंतिम संस्कार किया गया। ग्राम
पंचायत सरपंच बलजीत सिंह ने कहा कि ग्रामीणों की भावनाओं और शहीद के सम्मान के लिए
पंचायत अपने स्तर पर हर संभव प्रयास करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर