कोरबा : मंदिर का ताला तोड़ दानपेटी से राशि ले गए चाेर

कोरबा, 27 जून (हि. स.)। जिले के हरदीबाजार में सरईसिंगार चौक पर बजरंगबली का मंदिर में चोरी की घटना घटित हुई है , बतया जा रहा है कि बीती रात 10 बजे मंदिर की सुरक्षा का जायजा लेने के साथ घर गए संजय राठौर को आज शुक्रवार काे सुबह 5 बजे यहां का ताला और दानपेटी टूटी हुई मिली। उसमें से रकम पार कर दी गई। उन्होंने इस घटना को लेकर नाराजगी जताई है ।

हरदीबाजार में सरईसिंगार चौक पर बजरंगबली का मंदिर है, जहां रात्रि को यह घटना हुई। चोर कितनी संख्या में थे इसका पता नहीं चला। खबर के अनुसार मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोडऩे के साथ चोर भीतर घुसे और फिर दानपेटी में तोडफ़ोड़ करने के साथ बड़े नोट सहित अन्य चीजें पार कर दी। आज सुबह प्रबंधक संजय राठौर 5 बजे मंदिर पहुंचा तो उसने का ताला टूटा पाया और अंदर की स्थिति अस्त-व्यस्त देखी। कुछ देर में लोगों तक यह बात पहुंची। उन्होंने घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस नाइट पेट्रोलिंग नहीं कर रही है। हाल में ही पर्स और मोबाइल की चोरी इस इलाके में हुई है। इससे पता चलता है कि चोरों में डर होने के बजाय उनके हौसले बढ़े हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर