उन्नाव, 15 अक्टूबर (हि.स.)। अजगैन थाना क्षेत्र में पुलिस की बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक अपराधी पकड़ लिया गया। गोली लगने से घायल अपराधी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाश द्वारा बीते दिनों एक बैंक के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश सिंह ने बताया कि, अजगैन थाना क्षेत्र में नवाबगंज पक्षी विहार के पास पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी भोर के समय करीब साढ़े चार बजे मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति टोल रोड की ओर से आते दिखाई दिए। उन्हें रोकने के लिए इशारा किया तो वह भागते हुए पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने लगे। इस बीच बदमाशों की फायरिंग से आत्मरक्षा करते हुए पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की।
मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी मौके से भाग निकला। घायल हालत में बदमाश से पूछताछ में पता चला कि वह कानपुर नगर के जाजमऊ का रहने वाला इरफान अहमद है। उसने बताया कि बीती दिनों उन्नाव के अजगैन में उसने साथियों के साथ मिलकर एक बैंक के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया था। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस के साथ कुछ नकदी बरामद की गई है।
एएसपी ने बताया कि घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराते हुए उसके फरार साथी की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा