आठ वर्ष से लापता युवक की गुमशुदी और अपहरण की रिपोर्ट थी दर्ज, वह निकला साधू
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
फिरोजाबाद, 02 जनवरी (हि.स.)। पिछले आठ वर्ष पूर्व पिता ने जिस पुत्र के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई। पत्नी ने ससुर व जेठ पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। उस युवक काे पुलिस ने गुरुवार को सकुशल बरामद कर लिया। युवक का कहना है कि वह न तो लापता हुआ और न ही उसका अपहरण हुआ बल्कि वह पत्नी व परिजनों से परेशान होकर खुद घर छोड़कर गया और साधू बनकर अयोध्या, वाराणसी तथा गुजरात के कई आश्रमों में रहा।
मामला थाना उत्तर क्षेत्र से जुड़ा है। संगम लॉज वाली गली गाँधी पार्क निवासी सचिन अग्रवाल वर्ष 2016 में अचानक घर से लापता हो गया। 29 अगस्त 2016 को सचिन के पिता अशोक बाबू अग्रवाल ने थाना उत्तर पर उसकी गुमशुदगी दर्ज करा दी। इधर 8 जनवरी 2024 को सचिन की पत्नी ने पति को गायब करने तथा अनुचित रूप से छिपाकर रखने का आरोप अपने ससुर अशोक बाबू अग्रवाल व जेठ नितिन अग्रवाल पर लगाते हुए उसके विरुद्ध थाना उत्तर में मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने मामले की जांच कर लापता सचिन अग्रवाल की तलाश शुरू कर दी। थाना उत्तर प्रभारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लापता व्यक्ति सचिन अग्रवाल उर्फ सीताराम दास (40) को कैला देवी मन्दिर के पास से सकुशल बाबा के भेष में बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि जब सचिन अग्रवाल से पूछताछ की गयी तो अपना नाम सीताराम दास बताया तथा बताया कि वह अपनी पत्नी व घरवालों से परेशान होकर घर छोडकर चला गया था तथा बाबा बनकर अयोध्या, वाराणसी, गुजरात के आश्रमों में रहने लगा। उसने यह भी बताया कि अब उसका सांसारिक जीवन से मोह भंग हो चुका है। वह अपनी मर्जी से घर से गया था उसे किसी ने गायब नहीं किया था तथा उसके ऊपर किसी का दबाव भी नहीं है। थाना प्रभारी का कहना है परिजनों को जानकारी दी गई है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़