लखीमपुर में छोटी काशी काव्य कुंभ में कवियाें ने अपनी प्रस्तुतियाें से बांधा समां

लखीमपुर खीरी, 26 सितंबर (हि.स.)। कपिलश फाउंडेशन के तत्वावधान में प्रारंभ हुए 150 घंटे से अधिक चलने वाले छोटी काशी काव्य कुंभ कवि सम्मेलन में एक ओर जहां देश के विभिन्न राज्यों से आए कवियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की तो वहीं नगर लखीमपुर के समाजसेवी साहित्यकार राम मोहन गुप्त ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी।

गोला गोकर्णनाथ केक निजी लाॅन मे रुणेश मिश्र एवं अनुराधा पाण्डेय के संचालन में आयोजित प्रथम पाली के काव्य पाठ के अंतिम चरण में प्रत्येक कवि हेतु निर्धारित अधिकतम 20 मिनट की समयावधि का अनुपालन करते हुए राम मोहन गुप्त 'अमर' ने भी अपनी सशक्त सहभागिता प्रस्तुत करते हुए, मातृ भाषा हिन्दी, उम्र पचास साठ की, जब कुछ नहीं था सब कुछ था, कैरियों के बजाए रिश्तों में खटास बढ़ती जा रही, मोबाईल व इंटरनेट अजब गजब बेचैनी और साईबर क्राइम से रहें सतर्क चौकन्ने आदि विषयों पर सभी की सराहना प्राप्त की।

इस अवसर पर शशांक यादव, अजय सिंह, छोटी काशी काव्य कुंभ के संयोजक यतीश चंद्र शुक्ल, श्रीकांत तिवारी कांत एवं रविसुत शुक्ल, कपिलश फाउंडेशन की अध्यक्ष शिप्रा खरे, टाइम कीपर गीतांजलि, जेबा एवं अजय शुक्ला सहित भारी संख्या में कवि, कवित्री, शायर, अतिथि एवं श्रोता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर