गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने का आंदोलन जारी
- Admin Admin
- Jan 20, 2025
जम्मू, 20 जनवरी (हि.स.)। मूवमेंट कल्कि, सनातन धर्म और गौ माता की सुरक्षा के उद्देश्य से चलाया जा रहा ऐतिहासिक आंदोलन, निरंतर प्रगति पर है। इस आंदोलन ने न केवल सनातन धर्मावलंबियों को एकजुट किया है, बल्कि समाज में आध्यात्मिक और सामाजिक जागरूकता का प्रसार भी किया है। हाल ही में महाकुंभ के दौरान मूवमेंट कल्कि के सदस्यों ने संत समाज को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें गौ माता को 'राष्ट्र माता' का दर्जा दिलाने और गौ तस्करी रोकने के लिए सख्त कानून लागू करने की मांग की गई। संत समाज ने इसे सराहनीय पहल बताया।
योग गुरु श्री श्री 1008 विजय कृष्ण पराशर जी महाराज ने इस आंदोलन का नेतृत्व करते हुए इसे धर्म, संस्कृति और मानवता की रक्षा के लिए समर्पित बताया। उन्होंने कहा, यह आंदोलन राजनीति से परे है और समाज के संगठन का प्रतीक है। हमारा उद्देश्य गौ माता की महत्ता को पुनर्स्थापित करना है। इस अवसर पर उन्होंने आंदोलन के सदस्यों को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके प्रयासों की सराहना की। मूवमेंट कल्कि के कानूनी सलाहकार एडवोकेट सोमेश्वर कोहली और सलाहकार बोर्ड के सदस्य प्रीतम शर्मा ने भी आंदोलन को धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित करने का प्रयास बताया।
आंदोलन ने महाकुंभ में संत समाज से समर्थन प्राप्त कर गौ माता की सुरक्षा और महत्व पर जागरूकता फैलाने जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। आगे की योजनाओं में जागरूकता रैलियों का आयोजन, सख्त कानून लागू करवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाना, और संत समाज के सहयोग से इसे देशव्यापी स्तर पर सक्रिय करना शामिल है। मूवमेंट कल्कि ने सभी सनातन धर्मावलंबियों और समाजसेवियों से इस पवित्र उद्देश्य में सम्मिलित होने की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा