पंजाब विश्वविद्यालय में यूआईटी के छात्र की ह+त्या दुखद: अभाविप

पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ प्रशासन की लापरवाही के चलते हुई यूआईटी छात्र की ह+त्या: अभाविप

सीट्रॉन  फेस्ट में यूआईटी के विद्यार्थी की ह+त्या की हो न्यायिक जांच : अभाविप 

यूआईटी छात्र ही हत्या के दोषियों पर हो कड़ी कार्यवाही: अभाविप

चंडीगढ़  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीती रात पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ सेक्टर 25 में  सांस्कृतिक संध्या सीट्रॉन में यूआईटी के चौथे सेमेस्टर के विद्यार्थी की ह+त्या पर गहरा दुख व्यक्त करती है। अभाविप का स्पष्ट मत है कि शिक्षा के मंदिर में हत्या और हिंसा जैसे अपराधिक घटनाओं का कोई स्थान नहीं होना चाहिए। गौर हो कि 28 मार्च को पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ सीट्रॉन फेस्ट का आयोजन किया गया था जिसमें मशहूर गायक मासूम शर्मा ने शिरकत की थी। हालांकि, इससे पूर्व सुरक्षा कारणों के चलते लगातार कई सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द हुए थे, ऐसे में अचानक से अधिष्ठाता अध्ययन द्वारा अचानक से सुरक्षा को लेकर NOC देना कई सवाल खड़े करता है। पूर्व में होली के उपलक्ष्य पर आयोजित डीजे पार्टी में भी कई छात्राओं ने सुरक्षा और आपत्तिजनक घटाओं  को लेकर इन कार्यक्रमों पर रोक की गुहार लगाई थी किंतु विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया।अभाविप का मानना है कि अगर पंजाब विश्वविद्यालय प्रशासन सूझबूझ से काम लेता तो आज एक मासूम विद्यार्थी की हत्या नहीं होती। विद्यार्थी परिषद इस पूरी घटना को लेकर न्यायिक जांच की मांग करती है ताकि भविष्य में प्रशासन की लापरवाही से पुनः ह+त्या जैसे जघन्य अपराध विश्वविद्यालय में न हों।
अभाविप दोषियों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की मांग करती है, साथ ही साथ इस तरह के आयोजनों से पहले सुरक्षा व्यवस्था पुख़्ता करने का भी आग्रह करती है।

   

सम्बंधित खबर