रैयतों ने रोजगार और मुआवजे के लिए किया प्रदर्शन

सरायकेला, 15 अप्रैल (हि.स.)। जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा पदमपुर स्थित आधुनिक पावर प्लांट के विस्थापितों का गुस्सा अब सड़कों पर फूट पड़ा है। 15 वर्षों से पुनर्वास, मुआवजा और नियोजन की बाट जोह रहे इन रैयतों ने अब आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है।

मंगलवार को पावर प्लांट से विस्थापित हुए मजदूरों और रैयतों ने गम्हरिया प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए स्थायी नियोजन, उचित मुआवजा, पुनर्वास, सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत चिकित्सा सुविधा, तथा स्थाई और ठेका मजदूरी में कुशल तथा अति कुशल युवाओं को योग्यता के आधार पर मानदेय सहित नियोजन देने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिनों के भीतर उनकी मांगों पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो वे उग्र आंदोलन को विवश होंगे। इसकी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन और जिला प्रशासन की होगी।

उल्लेखनीय है कि कंपनी ने पदमपुर गांव के 25 परिवारों की जमीन अधिग्रहित की थी। लेकिन इन परिवारों को अब तक न तो कोई स्थाई नौकरी मिली है, न मुआवजा और न ही पुनर्वास की सुविधा। इससे पहले भी कई बार इन मुद्दों को लेकर प्रदर्शन हो चुके हैं, लेकिन कंपनी प्रबंधन ने हमेशा अनसुना किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर