कोरबा शहर के जिन स्थानों पर पहले कचरा डंप रहता था, वहां अब मुस्कुरा रही सुंदरता
- Admin Admin
- Oct 10, 2025


कोरबा, 10 अक्टूबर (हि.स.)। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अब वे स्थान, जो पहले कचरा डम्पिंग प्वाइंट के रूप में जाने जाते थे, सौंदर्य से खिल उठे हैं। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आज शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर सौंदर्यीकरण कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थल को दोबारा कचरा डम्पिंग प्वाइंट न बनने दें। उन्होंने कहा कि जहां भी कचरा डालने की प्रवृत्ति दिखाई दे, वहां तत्काल सौंदर्यीकरण और सुरक्षा की व्यवस्था की जाए।
नगर निगम ने डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण की प्रभावी व्यवस्था लागू की है, जिसके अंतर्गत स्वच्छता दीदियां प्रतिदिन घरों और दुकानों से सूखा व गीला कचरा पृथक रूप से एकत्र कर रही हैं। इसके बावजूद कुछ नागरिकों द्वारा सड़कों और खाली स्थलों पर कचरा फेंकने की शिकायतें मिल रही थीं। निगम ने ऐसे स्थलों को “स्वच्छता लक्षित इकाई” के रूप में चिन्हित कर आकर्षक थीम पेंटिंग, पेवरब्लॉक, पौधरोपण और मजबूत जालियों के माध्यम से सुंदर रूप दिया है। अब इन स्थानों पर गंदगी की जगह हरियाली और स्वच्छता नजर आ रही है।
आयुक्त पाण्डेय ने मार्निंग विजिट के दौरान डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था का भी औचक निरीक्षण किया और स्वच्छता दीदियों से कार्य की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक क्षेत्र में कचरे का पृथकीकरण और नियमित संग्रहण सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दादर बस्ती में बने आवासगृहों का भी अवलोकन किया और पूर्ण आवासों में बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर हितग्राहियों को शीघ्र शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। निर्माण कार्यों में देरी को लेकर उन्होंने निर्माण एजेंसियों पर नाराजगी व्यक्त की और समयसीमा में कार्य पूर्ण करने की चेतावनी दी।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



